चंडीगढ़, 14 सितंबर (भाषा) महंगी गाड़ियां बनाने वाली जर्मनी की कंपनी बीएमडब्ल्यू ने बुधवार को कहा कि उसकी पंजाब में विनिर्माण गतिविधियां बढ़ाने की कोई योजना नहीं है। कंपनी के इस बयान से राज्य सरकार के लिये अजीब स्थिति पैदा हो गयी है।
एक दिन पहले ही पंजाब सरकार ने दावा किया था कि बीएमडब्ल्यू राज्य में वाहनों के कलपुर्जे बनाने का कारखाना लगाने को लेकर राजी हुई है।
पंजाब सरकार ने एक विज्ञप्ति में कहा था है कि इस आशय का निर्णय मंगलवार को जर्मनी में बीएमडब्ल्यू मुख्यालय में मुख्यमंत्री भगवंत मान के दौरे के दौरान किया गया।
मान फिलहाल पंजाब में औद्योगिक निवेश आकर्षित करने के लिये जर्मनी के दौरे पर हैं।
बीएमडब्ल्यू के बयान पर राज्य सरकार की ओर से फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है।
कंपनी ने बुधवार को एक बयान में कहा कि बीएमडब्ल्यू समूह चेन्नई में अपने विनिर्माण संयंत्र, पुणे में कलपुर्जों के गोदाम, दिल्ली के सटे हरियाणा के गुरुग्राम में प्रशिक्षण केंद्र और प्रमुख महानगरों में विकसित डीलर नेटवर्क के साथ अपने भारतीय परिचालन के लिए प्रतिबद्ध है।
बयान के अनुसार, ‘‘बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया की पंजाब में अतिरिक्त विनिर्माण इकाई स्थापित करने की कोई योजना नहीं है।’’
इसको लेकर विपक्षी दलों ने मुख्यमंत्री पर निशाना साधा और मामले में स्पष्टीकरण मांगा है।
भाषा रमण अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.