scorecardresearch
Tuesday, 21 January, 2025
होमदेशअर्थजगतबीओबी ने दो करोड़ रुपये से कम की जमाओं पर ब्याज दरें बढ़ाई

बीओबी ने दो करोड़ रुपये से कम की जमाओं पर ब्याज दरें बढ़ाई

Text Size:

नयी दिल्ली, 14 सितंबर (भाषा) बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) ने दो करोड़ रुपये से कम की खुदरा सावधि जमाओं पर ब्याज दरों में 0.20 प्रतिशत तक की वृद्धि की है। नयी दरें 13 सितंबर 2022 से प्रभावी हैं।

बैंक ने बुधवार को कहा कि एक साल की अवधि वाली घरेलू और एनआरओ (प्रवासी साधारण) सावधि जमा पर अब 5.50 प्रतिशत ब्याज मिलेगा, जो पहले 5.30 प्रतिशत था।

इसी तरह 400 दिनों से तीन साल तक की अवधि वाली जमा पर ब्याज दर 5.45 फीसदी से बढ़ाकर 5.50 फीसदी कर दी गई है। तीन साल से 10 साल तक की अवधि के लिए नयी दर 5.65 प्रतिशत है, जो पहले से 0.15 प्रतिशत अधिक है।

बैंक ने बताया कि वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक साल की जमा पर ब्याज दर छह प्रतिशत होगी, जो पहले 5.80 प्रतिशत थी।

इसी तरह अन्य अवधियों के लिए निवासी वरिष्ठ नागरिकों को अब 5.95 से 6.50 प्रतिशत तक ब्याज मिलेगा। इसमें 0.15 प्रतिशत तक बढ़ोतरी हुई है।

बीओबी ने बड़ौदा टैक्स सेविंग्स सावधि जमा और बड़ौदा एडवांटेज सावधि जमा जैसी योजनाओं पर भी ब्याज दर में बढ़ोतरी की है।

भाषा

पाण्डेय रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments