मुंबई, 14 सितंबर (भाषा) अमेरिका के उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) के आंकड़े अनुमान से कहीं ऊंचे रहने की वजह से अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में बुधवार को रुपया 30 पैसे गिरकर 79.47 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 79.58 पर खुला। दिन के कारोबार में रुपये ने 79.38 और 79.60 के दायरे में घूमने के बाद अंत में यह डॉलर के मुकाबले 30 पैसे की गिरावट के साथ 79.47 पर बंद हुआ। रुपया मंगलवार को 79.17 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.35 प्रतिशत गिरकर 109.43 रह गया।
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.62 प्रतिशत बढ़कर 93.75 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था।
बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 224.11 अंक की गिरावट के साथ 60,346.97 अंक पर बंद हुआ।
शेयर बाजार के अस्थायी आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को शुद्ध रूप से 1,956.99 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.