scorecardresearch
Monday, 20 January, 2025
होमदेशअर्थजगतशुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 43 पैसे टूटा

शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 43 पैसे टूटा

Text Size:

मुंबई, 14 सितंबर (भाषा) अमेरिका में अगस्त महीने में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक अनुमान से कहीं अधिक रहने और अन्य मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की मजबूती की वजह से बुधवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 43 पैसे की गिरावट के साथ 79.60 पर आ गया।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया 79.58 पर खुला और फिर गिरकर 79.60 पर आ गया। इस तरह रुपया ने पिछले बंद भाव के मुकाबले 43 पैसे की गिरावट दर्ज की। रुपया मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 36 पैसे बढ़कर लगभग एक माह के उच्चतम स्तर 79.17 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.03 प्रतिशत गिरकर 109.77 पर आ गया।

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.10 प्रतिशत गिरकर 92.91 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था।

अमेरिका में अगस्त के महीने में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) सालाना आधार पर 8.3 फीसदी बढ़ा जबकि मासिक आधार पर यह 0.6 फीसदी बढ़ गया। इससे अन्य मुद्राओं के मुकाबले डॉलर को और मजबूती मिली।

शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को शुद्ध रूप से 1,956.98 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

भाषा मानसी

मानसी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments