scorecardresearch
Tuesday, 21 January, 2025
होमदेशअर्थजगतअगस्त में निजी इक्विटी, उद्यम पूंजी निवेश 80 प्रतिशत घटकर 19 महीने के निचले स्तर पर

अगस्त में निजी इक्विटी, उद्यम पूंजी निवेश 80 प्रतिशत घटकर 19 महीने के निचले स्तर पर

Text Size:

मुंबई, 13 सितंबर (भाषा) निजी इक्विटी (पीई) और उद्यम पूंजी (वीसी) निवेश अगस्त माह में 80 प्रतिशत घटकर 2.2 अरब डॉलर पर आ गया। यह 19 महीने का सबसे निचला स्तर है। एक रिपोर्ट में मंगलवार को यह जानकारी दी गई।

उद्योग के लिए जन-संपर्क करने वाला आईवीसीए और परामर्श कंपनी ईवाई की रिपोर्ट के अनुसार आलोच्य महीने में 83 सौदों में पीई और वीसी ने 2.2 अरब डॉलर निवेश किये। इसमें भारतीय कंपनियों के लिए 97.2 करोड़ डॉलर में पांच बड़े सौदे शामिल हैं।

मासिक रिपोर्ट में कहा गया है कि जुलाई, 2022 में वीसी निवेश 4.1 अरब डॉलर रहा था जबकि पिछले साल अगस्त में यह 11.2 अरब डॉलर था।

परामर्श कंपनी के साझेदार विवेक सोनी ने कहा कि भारतीय पीई/वीसी निवेश इस साल के शुरुआत में मजबूत रहा। लेकिन उसके बाद इसमें सुस्ती आई है और यह 19 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया।

सोनी ने कहा, ” निवेशक निवेश संबंधी निर्णय लेने में अधिक सतर्कता बरत रहे हैं। सौदों को पूरा करने में भी अधिक समय ले रहे हैं। इसका कारण पिछले साल के मुकाबले प्रतिस्पर्धी दबाव का कम होना और पूंजी लागत का बढ़ना है।’’

उन्होंने कहा कि पिछले महीने स्वास्थ्य क्षेत्र को छोड़कर अधिकतर क्षेत्रों में निवेश में गिरावट पायी गयी। इस क्षेत्र में पीई / वीसी निवेश में 485 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

भाषा रिया रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments