नयी दिल्ली, 13 सितंबर (भाषा) सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनी इन्फोसिस ने कंपनी में नौकरी के साथ अन्य कार्य करने वाले कर्मचारियों को अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतवानी दी है।
कंपनी ने कर्मचारियों को भेजे संदेश में कहा है कि दो जगहों पर काम करने या ‘मूनलाइटिंग’ की अनुमति नहीं है। अनुबंध के किसी भी उल्लंघन पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगा तथा नौकरी से निकाला भी सकता है।
देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी सेवा कंपनी ने सोमवार को कर्मचारियों को भेजे कड़े संदेश में कहा, ‘‘दो जगहों पर काम करने या मूनलाइटिंग की अनुमति नहीं है।’’
कर्मचारियों के नौकरी के साथ अलग से कोई काम करने या परियोजना पकड़ने को ‘मूनलाइटिंग’ कहा जाता है।
इन्फोसिस ने ‘नो डबल लाइव्स’ नाम से कमचारियों को भेजे आतंरिक सन्देश में कहा कि कर्मचारी पुस्तिका और आचार संहिता के अनुसार, यह स्पष्ट है कि एक साथ दो जगह पर काम करने की अनुमति नहीं है।
आईटी कंपनी ने ई-मेल में कहा, ‘‘अनुबंध का किसी भी तरह उल्लघंन करने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी और कर्मचारियों को नौकरी से बर्खास्त भी किया जा सकता है।’’
इस संबंध में टिप्पणी के लिए पीटीआई-भाषा द्वारा भेजे गए ई-मेल का इन्फोसिस ने फिलहाल कोई जवाब नहीं दिया।
भाषा जतिन अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.