बेंगलुरु, 12 सितंबर (भाषा) भारतीय प्रबंध संस्थान-बेंगलुरु को (आईआईएम-बी) को फाइनेंशियल टाइम्स (एफटी) प्रबंधन में स्नातकोत्तर (एमआईएम) रैंकिंग, 2022 में भारत का सर्वश्रेष्ठ बिजनेस स्कूल घोषित किया गया है। संस्थान ने सोमवार को यह जानकारी दी।
संस्थान ने बयान में कहा कि इस साल उसकी वैश्विक स्थिति में भी सुधार देखा गया है। आईआईएम-बी इस साल वैश्विक स्तर पर 31वें स्थान पर है। यह पिछले साल 47वें स्थान पर था।
आईआईएम-बी के निदेशक प्रोफेसर ऋषिकेश टी कृष्णन ने कहा कि इन रैंकिंग में संस्थान की अग्रणी स्थिति स्कूर की प्रतिष्ठा बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
बयान में कहा गया है कि दो साल के पूर्णकालिक स्नाकोत्तर कार्यक्रम में आईआईएम-बी ने इस साल भारत में एफटी एमआईएम रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल किया है।
भाषा
रिया अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.