scorecardresearch
Tuesday, 5 November, 2024
होमदेशPM मोदी ने ब्रिटिश प्रधानमंत्री लिज ट्रस से द्विपक्षीय हित के मुद्दों पर की चर्चा

PM मोदी ने ब्रिटिश प्रधानमंत्री लिज ट्रस से द्विपक्षीय हित के मुद्दों पर की चर्चा

प्रधानमंत्री ने महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन पर शाही परिवार और ब्रिटेन के लोगों के प्रति भी गहरी संवेदना व्यक्त की.

Text Size:

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को ब्रिटिश प्रधानमंत्री लिज ट्रस को पद संभालने पर बधाई दी और द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाने में उनकी भूमिका की सराहना की.

विदेश मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है, ‘प्रधानमंत्री मोदी ने लिज ट्रस से फोन पर बात कर उन्हें पद संभालने पर बधाई दी. दोनों नेताओं ने रोडमैप 2030 के कार्यान्वयन में प्रगति, एफटीए वार्ता, रक्षा एवं सुरक्षा सहयोग और दोनों देशों के बीच जनता के स्तर पर संपर्क सहित द्विपक्षीय हित के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की.’

प्रधानमंत्री ने महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन पर शाही परिवार और ब्रिटेन के लोगों के प्रति भी गहरी संवेदना व्यक्त की.

ट्रस ने मंगलवार को ब्रिटिश प्रधानमंत्री के रूप में पदभार ग्रहण किया था.

बयान के अनुसार ट्रस से फोन कॉल के दौरान, मोदी ने व्यापार मंत्री और विदेश मंत्री के रूप में उनके (ट्रस) कार्यकाल के दौरान भारत-ब्रिटेन द्विपक्षीय संबंधों में उनके योगदान की भी सराहना की.

इसके अनुसार दोनों नेता भारत और ब्रिटेन के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.


यह भी पढ़ें: ब्रिटेन के महाराजा बने चार्ल्स, महान विरासत और कर्तव्यों व संप्रभुता पर की बात


 

share & View comments