नयी दिल्ली, 10 सितंबर (भाषा) वाणिज्यिक रियल एस्टेट के लिए सह-कार्य एवं वित्तीय प्रौद्योगिकी निवेश मंच भिवे ग्रुप को 400 करोड़ रुपये के कोष के लिए निवेशकों से 60 फीसदी की प्रतिबद्धता मिली है।
बेंगलुरु स्थित यह कंपनी इस समय 400 करोड़ रुपये का कोष जुटाने की कोशिश में जुटी हुई है। इस कोष गठन का पहला खंड 30 सितंबर तक पूरा हो जाने की उम्मीद है।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसकी 400 करोड़ रुपये की ‘एआईएफ योजना भिवे कमर्शियल रियल एस्टेट अपॉच्यूनिटीज फंड सीरीज 1’ के लिए उसे निवेशकों से 240 करोड़ रुपये की प्रतिबद्धता मिली है।
भिवे समूह इस राशि का इस्तेमाल वाणिज्यिक रियल एस्टेट संपत्तियों के गठन के लिए करेगा। सह-कार्यस्थल मुहैया कराने वाली कंपनी इन परिसंपत्तियों को पट्टे पर देगी।
भाषा
मानसी प्रेम
प्रेम
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.