scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमदेशलखनऊ होटल लेवाना आग मामले में सौंपी गई रिपोर्ट, LDA और फायर अधिकारियों को ठहराया दोषी

लखनऊ होटल लेवाना आग मामले में सौंपी गई रिपोर्ट, LDA और फायर अधिकारियों को ठहराया दोषी

संयुक्त जांच रिपोर्ट सौंपने से पहले लखनऊ डिवीजन के कमिश्नर और लखनऊ पुलिस कमिश्नर ने मुख्यमंत्री के साथ मीटिंग की थी.

Text Size:

लखनऊः लखनऊ के होटल लेवाना में लगी आग की जांच करने के लिए एक उच्चस्तरीय कमेटी का गठन किया गया था जिसने शुक्रवार को अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप दी है.

संयुक्त जांच रिपोर्ट को सौंपने से पहले लखनऊ डिवीजन के कमिश्नर और लखनऊ पुलिस कमिश्नर ने मुख्यमंत्री के साथ मीटिंग की थी.

सूत्रों के मुताबिक, रिपोर्ट में आग लगने का कारण लापरवाही को ठहराया गया है. इसमें लखनऊ डेवलेपमेंट अथॉरिटी (एलडीए), लखनऊ इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई ऐडमिनिस्ट्रेशन (एलईएसए), जिला प्रशासन, फायर सर्विसेज, लखनऊ म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन और एक्साइड डिपार्टमेंट को जिम्मेदार ठहराया गया है.

जांच रिपोर्ट में इस घटना के लिए जिम्मेदार अधिकारियों और इंजीनियरों के नाम को शामिल किया गया है. रिपोर्ट में एलडीए और फायर सर्विसेज के अधिकारियों के ऊपर कार्रवाई करने को कहा गया है.

इसके अलावा इस रिपोर्ट में लखनऊ में अवैध तरीके से बनाए गए होटल की एक सूची को शामिल किया गया है. सोमवार को लखनऊ के होटल लेवाना में आग लगने की वजह से चार लोगों की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हो गए थे.

घटना के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ डिवीजन के कमिश्नर और पुलिस कमिश्नर को संयुक्त रूप से जांच का आदेश दे दिया था.

लखनऊ पुलिस ने एक एफआईआर दर्ज करके लेवाना होटल के मालिक और जनरल मैनेजर को नजरबंद कर दिया था.

लखनऊ के संयुक्त पुलिस कमिश्नर पीयूष मोर्डिया ने कहा, ‘हमने होटल के मालिक रोहित, राहुल अग्रवाल और उनके जनरल मैनेजर को नज़रबंद कर लिया है.’

फिर, फायर सर्विसेज के अधिकारियों ने सोमवार को आग लगने के कारणों की जानकारी के लिए जांच शुरू की थी.

इस बीच लखनऊ प्रशासन ने होटल को सील करने के आदेश दे दिए थे.

लखनऊ की कमिश्नर रोशन जैकब ने कहा, ‘लखनऊ होटल को ढहाया जाएगा. लखनऊ के डिवीजनल कमिश्नर ने इसे सील करने और ढहाने के आदेश दे दिए हैं. एलडीए को इस बिल्डिंग की कोई भी स्वीकृत कॉपी नहीं दी गई है.’


यह भी पढ़ेंः कर्तव्य पथ पर मोदी से मत पूछिए वे आपके लिए क्या करेंगे, खुद से पूछिए कि आप उनके भारत के लिए क्या करेंगे


 

share & View comments