अहमदाबाद, नौ सितंबर (भाषा) गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने शुक्रवार को मीडिया समूह जागरण न्यू मीडिया की क्षेत्रीय समाचार वेबसाइट ‘गुजरातीजागरणडॉटकॉम’ की शुरूआत की।
जागरण प्रकाशन लिमिटेड की डिजिटल शाखा, जागरण न्यू मीडिया की यह दूसरी क्षेत्रीय समाचार वेबसाइट है। इसकी पहले से ही पंजाबी क्षेत्रीय वेबसाइट है।
इस अवसर पर पटेल ने प्रबंधन को बधाई देते हुए कहा कि आज की पत्रकारिता में डिजिटल तकनीक और स्मार्टफोन का इस्तेमाल समय की जरूरत है।
जागरण न्यू मीडिया के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) भरत गुप्ता ने कहा कि प्रबंधन की अगले 10 महीनों के भीतर गुजरातीजागरणडॉटकॉम के लिए एक करोड़ मासिक पाठकों को आकर्षित करने की योजना है।
उन्होंने कहा कि इस समय समूह की मुख्य समाचार वेबसाइट ‘जागरण डॉट कॉम’ के करीब 4.4 करोड़ मासिक उपयोगकर्ता हैं।
गुप्ता ने कहा कि यह गुजरात में हमारे लिए बहुत बड़ा अवसर है क्योंकि वर्तमान में एक भी गुजराती समाचार वेबसाइट देश की शीर्ष 10 सूची में नहीं है।
भाषा रिया रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.