scorecardresearch
Sunday, 19 January, 2025
होमदेशअर्थजगतएसीसी, अंबुजा सीमेंट्स के लिए अडाणी की खुली पेशकश को मिली फीकी प्रतिक्रिया

एसीसी, अंबुजा सीमेंट्स के लिए अडाणी की खुली पेशकश को मिली फीकी प्रतिक्रिया

Text Size:

नयी दिल्ली, नौ सितंबर (भाषा) स्विट्जरलैंड के होल्सिम समूह की दो भारतीय कंपनियों अंबुजा सीमेंट्स और एसीसी में 26-26 फीसदी हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए अडाणी समूह की 31,000 करोड़ रुपये की खुली पेशकश का शुक्रवार को समापन हुआ। इस पेशकश को शेयरधारकों की फीकी प्रतिक्रिया मिली।

एसीसी लिमिटेड ने शेयर बाजारों को बताया कि 4.89 करोड़ रुपये की पेशकश के मूल प्रस्ताव की तुलना में दोपहर एक बजे तक 40.51 लाख इक्विटी शेयरों के लिए ही बोली आई, जो महज 8.28 फीसदी है। इसी तरह अंबुजा सीमेंट्स के सिर्फ 1.35 फीसदी शेयरों के लिए ही बोली मिली।

दोपहर तक मिली जानकारी के अनुसार अंबुजा सीमेंट्स के 51.63 करोड़ शेयरों की पेशकश के मूल प्रस्ताव की तुलना में महज 6.97 लाख शेयरों के लिए ही बोलियां आईं।

दोनों कंपनियों के लिए यह पेशकश 26 अगस्त 2022 में खुली थी।

समूह ने मई में अंबुजा सीमेंट्स के लिए 385 रुपये प्रति शेयर और एसीसी लिमिटेड के लिए 2,300 रुपये प्रति शेयर की खुली पेशकश की थी।

भाषा मानसी पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments