न्यूयॉर्क, आठ सितंबर (भाषा) विज्ञापन, विपणन एवं जनसंपर्क क्षेत्र की दिग्गज कंपनी ओगिल्वी ने भारतीय मूल की देविका बुलचंदानी को अपना वैश्विक मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है।
इसके पहले देविका ओगिल्वी उत्तरी अमेरिका की वैश्विक अध्यक्ष एवं सीईओ के पद पर थीं। वह ओगिल्वी के समूह सीईओ के रूप में एंडी मेन की जगह लेंगी। मेन पद से हटने के बाद इस साल के अंत तक वरिष्ठ सलाहकार के तौर पर सेवाएं देंगे।
ओगिल्वी ने बुधवार को यह घोषणा की। अपनी नई भूमिका में देविका ओगिल्वी के 93 देशों में मौजूद 131 कार्यालयों के जरिये इस विशाल नेटवर्क से जुड़े सभी पहलुओं की कमान संभालेंगी।
देविका ने अपनी नई जिम्मेदारी को एक सम्मान बताने के साथ कंपनी प्रबंधन का आभार जताया है। वह ओगिल्वी का हिस्सा बनने से पहले 26 वर्षों तक मैक्केन का हिस्सा रही थीं।
देविका की इस नियुक्ति के साथ ही वैश्विक दिग्गज कंपनियों के प्रमुख के रूप में तैनात भारतीय मूल के पेशेवरों की सूची में बढ़ोतरी हो गई है।
गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई, माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नाडेला, ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल, आईबीएम ग्रुप के सीईओ अरविंद कृष्ण, एबोड इंक के सीईओ शांतनु नारायण और मास्टरकार्ड के सीईओ अजयपाल सिंह बंगा पहले ही दिग्गज कंपनियों की कमान संभाल रहे हैं। इनके अलावा भी कई अन्य कंपनियों की बागडोर भारतीय मूल के पेशेवरों के पास है।
भाषा प्रेम
प्रेम अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.