नयी दिल्ली, आठ सितंबर (भाषा) भारतीय रेल को 300 गति शक्ति कार्गो टर्मिनल के चालू होने के बाद माल ढ़ुलाई सेवाओं से कम से कम सालाना 30,000 करोड़ रुपये के बढ़े हुए राजस्व की उम्मीद है। वरिष्ठ अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को रेलवे की भूमि को लंबे समय के लिये पट्टे पर देने की नीति के साथ-साथ अगले पांच वर्षों में 300 गति शक्ति कार्गो टर्मिनल विकसित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
इन 300 टर्मिनलों की स्थापना से 30,000 लोगों को प्रत्यक्ष और 90,000 लोगों को अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर मिलेंगे।
अधिकारी ने कहा कि इन टर्मिनलों के विकसित होने के साथ ही हमें मालभाड़ा राजस्व मिलना शुरू हो जायेगा। एक बार सभी टर्मिनलों के चालू होने के बाद रेलवे को लगभग 30,000 करोड़ रुपये का बढ़ा राजस्व मिलेगा।
केंद्रीय दूरसंचार एवं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बृहस्पतिवार को मंत्रिमंडल के फैसलों की जानकारी देते हुए कहा कि दिसंबर, 2021 में गति शक्ति बहु-मॉडल कार्गो टर्मिनल (जीसीटी) नीति की पेशकश के बाद मंत्रालय को बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी।
भाषा रिया अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.