(जोयिता डे)
सैन फ्रांसिस्को, सात सितंबर (भाषा) आईटीसी लिमिटेड अपने होटल कारोबार के लिए ‘एसेट-राइट’ रणनीति को अपनाएगी, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि समूह प्रतिस्पर्धी बना रहे और बेहतर प्रदर्शन जारी रखे।
आईटीसी लिमिटेड के चेयरमैन संजीव पुरी ने यह बात कही।
कोलकाता स्थित विविध व्यवसायों में शामिल समूह आईटीसी और वेलकम जैसे ब्रांड नामों के तहत होटल संचालित करता है।
जब कोई कंपनी कारोबार विस्तार के लिए लंबी समय के लिए संपत्तियों को पट्टे पर लेती है या उन्हें खरीद लेती है, तो इसे ‘एसेट-राइट’ रणनीति कहते हैं।
उन्होंने कहा कि कंपनी अपने आतिथ्य कारोबार के लिए विदेशी बाजारों में संभावनाएं तलाश रही है।
पुरी के अनुसार, पर्यटन और होटल उद्योग महामारी के बाद पटरी पर आ रहा है और कंपनी विघटन की प्रक्रिया को आगे बढ़ाएगी तथा वैकल्पिक संरचना की संभावनाएं तलाशेगी।
आईटीसी होटल कारोबार को अलग करने की संभावनाओं के बारे में पूछने पर पुरी ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘एक बार चीजों को अंतिम रूप देने और हमारे पास अंतिम प्रस्ताव आने के बाद हम इस बारे में जानकारी साझा करेंगे।’’
विदेश में होटल संचालन का विस्तार करने की कंपनी की योजना पर उन्होंने कहा कि ‘‘कुछ समय से हम ‘एसेट-राइट’ रणनीति का अनुसरण कर रहे हैं और वेलकम होटलों के तहत बड़ी संख्या में होटल आ चुक हैं। ‘स्टोरी’ और ‘मोमेंटस’ नामक नया ब्रांड भी जल्द शुरू होगा।’’
उन्होंने कहा कि कंपनी भारतीय बाजार में भी विस्तार की संभावनाएं तलाश रही है।
भाषा पाण्डेय अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.