बेंगलुरु, सात सितंबर (भाषा) बेंगलुरु में दो दिन तक भारी बारिश होने की वजह से ई-कॉमर्स कंपनियों विशेषकर डिलिवरी करने वाले उनके कर्मचारियों को ग्राहकों तक सामान पहुंचाने में बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।
सारजापुर, बेलानदुर, वरथुर, व्हाइटफील्ड और आउटर रिंग रोड जैसे कई इलाकों में पानी भर जाने से वहां तक पहुंचाना भी कठिन था। बाढ़ के हालात को देखते हुई ई-कॉमर्स कंपनियों ने कुछ समय के लिए अपनी सेवाएं निलंबित कर दीं।
एक अग्रणी ई-कॉमर्स कंपनी के अधिकारी ने कहा, ‘‘हम व्यवस्था बहाल होने का इंतजार कर रहे थे। अब कुछ इलाकों में हालात बेहतर हो रहे हैं।’’
अमेजन के प्रवक्ता ने बयान में कहा, ‘‘हमारे कर्मचारियों की सुरक्षा सर्वोपरि है। हम हालात का आकलन कर रहे हैं और यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि हमारे सहयोगियों को ऐसे इलाकों में नहीं जाना पड़े जहां पानी भरा है।’’
खाद्य आपूर्ति मंच स्विगी के एक अधिकारी ने बताया कि जलभराव वाले इलाकों में डिलिवरी नहीं की जा रही थी। उन्होंने कहा कि अब परिस्थितियां सुधर रही हैं।
भाषा
मानसी अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.