scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमविदेश'सुपर टैलेंटेड' वेदांत पटेल अमेरिकी विदेश मंत्रालय की प्रेस कांफ्रेंस करने वाले पहले भारतीय-अमेरिकी बने

‘सुपर टैलेंटेड’ वेदांत पटेल अमेरिकी विदेश मंत्रालय की प्रेस कांफ्रेंस करने वाले पहले भारतीय-अमेरिकी बने

गुजरात में जन्मे वेदांत पटेल कैलिफोर्निया में पले-बढ़े हैं. वह अपने परिवार के साथ 1991 में अमेरिका चल् गए थे.

Text Size:

वाशिंगटन/ नई दिल्ली: अमेरिका के विदेश मंत्रालय के असिस्टेंट प्रेस सेक्रेटरी वेदांत पटेल ऐसे पहले भारतीय-अमेरिकी हैं जिन्हें विदेश मंत्रालय की हर दिन होने वाली प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करने की जिम्मेदारी दी गई है.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नेड प्राइस छुट्टी पर हैं इसलिए 33 वर्षीय पटेल, जो कि कैलिफोर्निया के रहने वाले हैं, ने देश की विदेश नीति से जुड़े मामलों पर मंगलवार को मीडिया को संबोधित किया.

इस दौरान उन्होंने यूक्रेन पर रूस के हमले, जेसीपीओए समझौते और लिज ट्रस के ब्रिटेन की प्रधानमंत्री बनने जैसे विषयों पर चर्चा की. वह बुधवार को भी मीडिया को संबोधित करेंगे.

व्हाइट हाउस के वरिष्ठ एसोसिएट संचार निदेशक मैट हिल ने ट्वीट कर पटेल को बधाई दी. उन्होंने कहा कि पटेल ने पोडियम से प्रभावशाली ढंग से अपनी बात रखी.

हिल ने कहा, ‘विश्व स्तर पर अमेरिका का प्रतिनिधित्व करना एक बड़ी जिम्मेदारी है और वेदांत ने उसे बेहतरीन पेशेवराना तरीके से किया और बेहद स्पष्ट तरीके से अपनी बात रखी.’

व्हाइट हाउस की पूर्व उप संचार निदेशक पिली तोबार ने कहा, ‘पोडियम पर वेदांत पटेल को देखकर अच्छा लगा.’

उन्होंने ट्वीट किया, ‘पहली बार यह जिम्मेदारी संभाल रहे मेरे दोस्त को शुभकामनाएं.’

पटेल का जन्म गुजरात में हुआ था और उन्होंने कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय, रिवरसाइड से पढ़ाई की है. वह व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति बाइडन के सहायक प्रेस सचिव और प्रवक्ता के तौर पैर काम कर चुके हैं.


यह भी पढ़ें:बाइडन ने भारतीय-अमेरिकी वकील को न्यूयार्क के डिस्ट्रिक्ट न्यायाधीश के तौर पर नामित किया


वेदांत हैं अच्छे लेखक 

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने अपने भारतीय अमेरिकी सहायक वेदांत पटेल की प्रशंसा करते हुए उन्हें ‘सुपर टैलेंटेड’ बताया.

साकी ने पटेल की मौजूदगी में कहा, ‘मैं उनसे (वेदांत पटेल से) अकसर मजाक में कहती हूं कि हम उन्हें आसान काम देते हैं, लेकिन हम ऐसा नहीं करते. ऐसा इसलिए है, क्योंकि वह बहुत प्रतिभाशाली हैं.’

उन्होंने कहा कि वेदांत एक अच्छे लेखक हैं और वह बहुत तेज लिखते हैं. साकी को लगता है कि उनका सरकार में बहुत अच्छा करियर रहेगा.

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के प्रशासन में सहायक प्रेस सचिव पटेल यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया, रिवरसाइड से ग्रैजुएट हैं और उन्होंने ‘यूनिवर्सिटी ऑफ फ्लोरिडा’ के ‘वारिंगटन कॉलेज ऑफ बिजनेस’ से एमबीए किया है. गुजरात में जन्मे पटेल कैलिफोर्निया में पले-बढ़े हैं. वह अपने परिवार के साथ 1991 में अमेरिका आ गए थे.

स्पोकपर्सन बनने से पहले पटेल ने राष्ट्रपति उद्घाटन समिति और बाइडेन-हैरिस ट्रांजिशन के प्रवक्ता के रूप में काम किया है.

वो इससे पहले प्राइमरी और आम चुनाव दोनों में बाइडेन की टीम में कम्यूनिकेशन की पोजिशन संभाल चुके हैं.

इससे पहले, पटेल ने कांग्रेस महिला प्रमिला जयपाल और कांग्रेसी माइक होंडा केकम्यूनिकेशन डायरेक्टर के रूप में काम किया है.

इस साल की शुरुआत में व्हाइट हाउस की तत्कालीन प्रेस सचिव जेन साकी ने उन्हें सुपर टैलेंटेड बताया था.

(भाषा के इनपुट्स के साथ)


यह भी पढ़ें: अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन ने लिज़ ट्रस से फोन पर बात की, ब्रिटेन की प्रधानमंत्री बनने पर बधाई दी


 

share & View comments