scorecardresearch
Friday, 17 January, 2025
होमदेशअर्थजगतमप्र के किसानों के लिए मूंग, उड़द की दैनिक खरीद सीमा बढ़ाकर 40 क्विंटल प्रति किसान की गई

मप्र के किसानों के लिए मूंग, उड़द की दैनिक खरीद सीमा बढ़ाकर 40 क्विंटल प्रति किसान की गई

Text Size:

नयी दिल्ली, छह सितंबर (भाषा) केंद्र ने मंगलवार को मध्य प्रदेश में मूंग और उड़द की दैनिक खरीद सीमा 25 क्विंटल से बढ़ाकर 40 क्विंटल प्रति किसान कर दी।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि केंद्रीय कृषि मंत्रालय ने ‘मध्य प्रदेश में किसानों के लिए वर्ष 2021-22 के गर्मी के मौसम के दौरान मूल्य समर्थन योजना (पीएसएस) के तहत मूंग और उड़द की खरीद के लिए 25 क्विंटल की मौजूदा सीमा में ढील दी है। अब इसे बढ़ाकर 40 क्विंटल प्रतिदिन प्रति किसान कर दिया गया है।’’

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के निर्देश पर मध्य प्रदेश के किसानों के लिए छूट की सीमा को मंजूरी दी गई है।

इससे पहले मध्य प्रदेश के किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री कमल पटेल ने तोमर से मुलाकात कर प्रदेश के किसानों की समस्याओं पर चर्चा की थी।

पटेल ने बताया कि जिन किसानों के पास ग्रीष्मकालीन मूंग की अधिक मात्रा थी, उन्हें प्रति किसान 25 क्विंटल प्रतिदिन की खरीद सीमा के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments