नयी दिल्ली, छह सितंबर (भाषा) सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ढांचागत क्षेत्र से जुड़े मुद्दों एवं चुनौतियों पर केंद्रित तीन-दिन के सम्मेलन ‘मंथन’ का बृहस्पतिवार को उद्घाटन करेंगे।
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की तरफ से जारी बयान के मुताबिक, बेंगलुरु में आयोजित होने वाले इस सम्मेलन में सड़कों, नई सामग्रियों एवं तकनीक, सड़क सुरक्षा, वाहन सुरक्षा, वैकल्पिक एवं भविष्योन्मुख आवागमन, बहु-माध्यम लॉजिस्टिक पार्क, पर्वतमाला और डिजिटल हस्तक्षेप से जुड़े बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी।
इसके अलावा इस आयोजन के दौरान परिवहन विकास परिषद की 41वीं बैठक भी आयोजित की जाएगी। इस सम्मेलन में अगली पीढ़ी के एम-परिवहन ऐप को भी पेश किया जाएगा।
सम्मेलन में विभिन्न राज्यों के लोक निर्माण, परिवहन और उद्योग मंत्रियों के अलावा उद्योग जगत के प्रतिनिधि एवं विशेषज्ञ भी शामिल होंगे।
भाषा प्रेम प्रेम अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.