नयी दिल्ली, छह सितंबर (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली कंपनी एनटीपीसी की इकाई एनटीपीसी रिन्यूएबल एनर्जी ने दामोदर घाटी निगम के साथ मिलकर संयुक्त उद्यम कंपनी ग्रीन वैली रिन्यूएबल एनर्जी गठित की है। इसका उद्देश्य नवीकरणीय ऊर्जा पार्क और परियोजनाओं का विकास, परिचालन और उनका रखरखाव करना है।
एनटीपीसी ने सोमवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, ‘‘कंपनी की पूर्ण अनुषंगी एनटीपीसी रिन्यूएबल एनर्जी लि. (एनटीपीसी आरईएल) ने दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) के साथ मिलकर 25 अगस्त, 2022 को संयुक्त उद्यम इकाई ग्रीन वैली रिन्यूएबल एनर्जी लि. गठित की है। इसमें एनटीपीसी आरईएल की हिस्सेदारी 51 प्रतिशत और डीवीसी की 49 प्रतिशत है।’’
कंपनी पंजीयक ने संयुक्त उद्यम इकाई गठन को लेकर प्रमाणपत्र छह सितंबर, 2022 को जारी किया। इसका मुख्य उद्देश्य दामोदर घाटी निगम के पास उपलब्ध जलाशयों और जमीन पर नवीकरणीय ऊर्जा पार्क तथा परियोजनाओं का विकास, परिचालन और रखरखाव करना है।
भाषा
रमण अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.