scorecardresearch
Thursday, 16 January, 2025
होमदेशअर्थजगतहुंदै को इस साल भारत में बिक्री का सबसे ऊंचा आंकड़ा हासिल होने की उम्मीद

हुंदै को इस साल भारत में बिक्री का सबसे ऊंचा आंकड़ा हासिल होने की उम्मीद

Text Size:

नयी दिल्ली, छह सितंबर (भाषा) दक्षिण कोरिया की वाहन कंपनी हुंदै को आपू्र्ति संबंधी अड़चनें दूर होने से इस साल भारतीय बाजार में अबतक का सर्वाधिक बिक्री आंकड़ा हासिल करने की उम्मीद है।

हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) के निदेशक (बिक्री, विपणन एवं सर्विस) तरुण गर्ग ने पीटीआई-भाषा के साथ बातचीत में यह संभावना जताई। उन्होंने कहा कि सेमीकंडक्टर की आपूर्ति में सुधार आने से वाहनों की बिक्री काफी अच्छी रहने की उम्मीद है। इसके अलावा आगामी मौसम में कंपनी को मांग में तेजी रहने की भी उम्मीद है।

गर्ग ने कहा, ‘‘सेमीकंडक्टर की स्थिति अब ठीक हो रही है और मांग में मजबूती का सिलसिला भी जारी है। इस साल हमें पूरी उम्मीद है कि हम भारतीय बाजार में अपने सबसे अच्छा बिक्री आंकड़े हासिल करने में सफल रहेंगे।’

हुंदै का भारत में अबतक सर्वाधिक बिक्री आंकड़ा 2018 में 5.5 लाख वाहनों का रहा है।

कंपनी ने अगस्त के महीने में 49,510 वाहनों की थोक बिक्री की जो एक साल पहले की तुलना में छह प्रतिशत की वृद्धि है। इसके अलावा कंपनी के विभिन्न मॉडल के लंबित ऑर्डर भी बढ़कर 1.3 लाख हो चुके हैं।

मंगलवार को हुंदै ने अपने मध्यम आकार की एसयूवी वेन्यू का एन लाइन संस्करण बाजार में पेश करने के साथ एसयूवी खंड में अपनी मौजूदगी बढ़ा दी है। हुंदै इस समय एसयूवी खंड में वेन्यू, क्रेटा, अल्काजार, टूसों और कोना इलेक्ट्रिक मॉडल की बिक्री कर रही है।

गर्ग ने कहा कि कुल बिक्री में एसयूवी खंड की हिस्सेदारी लगातार बढ़ रही है और अन्य वाहन कंपनियों की तुलना में हुंदै की स्थिति कहीं बेहतर है। उन्होंने कहा, ‘‘हुंदै की घरेलू बिक्री में एसयूवी का योगदान 53 प्रतिशत है जबकि उद्योग की औसत हिस्सेदारी 41 प्रतिशत ही है।’’

उन्होंने कहा कि उत्पादन की रफ्तार बढ़ने से कंपनी ग्राहकों को जल्द आपूर्ति कर पाएगी और लंबी इंतजार अवधि में भी कमी आएगी।

भाषा प्रेम

प्रेम अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments