नयी दिल्ली, पांच सितंबर (भाषा) सूचना प्रौद्योगिकी और दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णन ने सोमवार को कहा कि सरकार निजी जानकारी के संरक्षण के विधेयक के नये संस्करण पर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि साथ ही ‘ऑनलाइन’ दुनिया को और जवाबदेह बनाने के लिये डिजिटल इंडिया कानून का प्रस्ताव किया गया है।
साइट्रेन (नेशनल साइबरक्राइम ट्रेनिंग सेंटर ) सेतु के दूसरे बैच की शुरुआत के दौरान वैष्णव ने कहा कि सरकार एक सप्ताह के भीतर नया दूरसंचार विधेयक जारी करेगी।
मंत्री ने कहा कि निजी जानकारी संरक्षण विधेयक के नये संस्करण और प्रस्तावित डिजिटल इंडिया कानून पर काम जारी है।
वैष्णव ने कहा, ‘‘…हमारा उद्देश्य ऑनलाइन दुनिया को वहां प्रकाशित होने वाली चीजों के लिये और जवाबदेह बनाना है। जो लोग कानून प्रवर्तन एजेंसियों का हिस्सा हैं और जो नीति निर्माता, हम सभी की भूमिका है। लेकिन, हमें सोशल मीडिया, इंटरनेट, प्रौद्योगिकी की दुनिया में भी और अधिक जवाबदेही की जरूरत है।’’
उल्लेखनीय है कि सरकार ने निजी जानकारी संरक्षण विधेयक, 2019 को वापस ले लिया है। व्यापक रूपरेखा और मौजूदा डिजिटल निजता कानून के साथ उसकी जगह नया विधेयक लाया जाएगा।
वैष्णव ने कहा कि प्रौद्योगिकी का उपयोग अपराध रोकने के लिये किया जा सकता है।
भाषा
रमण अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.