scorecardresearch
Thursday, 16 January, 2025
होमदेशअर्थजगतहेलियस कैपिटल को 'म्यूचुअल फंड कारोबार' शुरू करने के लिए सेबी की सैद्धांतिक मंजूरी

हेलियस कैपिटल को ‘म्यूचुअल फंड कारोबार’ शुरू करने के लिए सेबी की सैद्धांतिक मंजूरी

Text Size:

नयी दिल्ली, पांच सितंबर (भाषा) हेलियस कैपिटल को ‘म्यूचुअल फंड कारोबार’ शुरू करने के लिए भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) की मंजूरी मिल गयी है।

हेलियस कैपिटल मैनेजमेंट पीटीई लिमिटेड ने फरवरी, 2021 में बाजार नियामक सेबी के पास म्यूचुअल फंड कारोबार शुरू करने के लिए आवेदन किया था।

हेलियस पोर्टफोलियो प्रबंधन सेवा क्षेत्र में कार्यरत है।

हेलियस कैपिटल के मुख्य संस्थापक और कोष प्रबंधक समीर अरोड़ा ने ट्वीट किया कि सेबी की इस सैद्धांतिक मंजूरी के बाद हम प्रदर्शन और सेवा पर ध्यान केंद्रित करते हुए खुदरा निवेशकों के लिए म्यूचुअल फंड की पेशकश करने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे। लगभग 20 साल पहले अलायंस कैपिटल को छोड़ने के बाद अरोड़ा ने फिर से म्यूचुअल फंड उद्योग में फिर से कदम रखा है वह अलायंस कैपिटल के भारतीय म्यूचुअल फंड कारोबार के मुख्य निवेश अधिकारी थे।

भाषा रिया अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments