scorecardresearch
Thursday, 16 January, 2025
होमदेशअर्थजगतअंतरिम एमडी एवं सीईओ मंडल का कार्यकाल बढ़ाने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी लेगा सीएसबी बैंक

अंतरिम एमडी एवं सीईओ मंडल का कार्यकाल बढ़ाने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी लेगा सीएसबी बैंक

Text Size:

नयी दिल्ली, पांच सितंबर (भाषा) सीएसबी बैंक नियमित प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) के नियुक्त होने तक अंतरिम प्रमुख प्रलय मंडल का कार्यकाल बढ़ाने के लिए शेयरधारकों की अनुमति लेगा।

भारतीय मूल के कनाडाई उद्योगपति प्रेम वत्स की फेयरफैक्स इंडिया होल्डिंग्स के समर्थन वाला बैंक इस महीने में शेयरधारकों से यह मंजूरी मांगेगा।

निजी क्षेत्र के बैंक ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट 2021-22 में कहा कि सीएसबी बैंक 27 सितंबर, 2022 को होने वाली 101 वीं वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में मंडल की नियुक्ति के लिए शेयरधारकों की अनुमति मांगेगा।

बैंक के अनुसार, उन्हें एक अप्रैल, 2022 से तीन महीने की अवधि के लिए अंतरिम एमडी और सीईओ के रूप में नियुक्त किया गया था। बाद में उन्हें एक जुलाई से 30 सितंबर तक का विस्तार दिया गया था। बैंक के पूर्व प्रबंध निदेशक एवं सीईओ सी वी आर राजेंद्रन ने स्वास्थ्य कारणों से मार्च, 2022 में समय से पहले सेवानिवृत्ति ले ली थी।

भाषा जतिन अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments