scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमविदेशकनाडा के सस्केचेवान में चाकू घोंपने से 10 की मौत, 15 घायल, PM ट्रूडो ने घटना को बताया 'भयानक'

कनाडा के सस्केचेवान में चाकू घोंपने से 10 की मौत, 15 घायल, PM ट्रूडो ने घटना को बताया ‘भयानक’

सस्केचेवान आरसीएमपी के कमांडिंग ऑफिसर रोंडा ब्लैकमोर ने आशंका जताते हुए कहा कि हमले में और भी लोग घायल हो सकते हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: रविवार को कनाडा के सस्केचेवान प्रांत में चाकू से किए गए हमलों में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और 15 घायल हो गए. सस्केचेवान रॉयल कैनेडियन माउंटेन पुलिस (आरसीएमपी) ने हमलावरों को अलर्ट जारी किया है क्योंकि संदिग्ध अभी भी फरार हैं.

सीबीसी ने जानकारी देते हुए कहा कि दी जेम्स स्मिथ क्री नेशन, वेल्डन और सस्केचेवान में कई लोगों को छुरा घोंपने के बाद मेलफोर्ट आरसीएमपी ने कई प्रांतों में खतरनाक हमलावरों को लेकर अलर्ट जारी किया है. आरसीएमपी ने कहा कि उन्होंने 13 स्थानों पर 10 लोगों को मृत पाया और कम से कम 15 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

सस्केचेवान आरसीएमपी के कमांडिंग ऑफिसर रोंडा ब्लैकमोर ने आशंका जताते हुए कहा कि हमलों में और भी लोग घायल हो सकते हैं.

आरसीएमपी ने कहा, ‘हम फिलहाल इनकी तलाश कर रहे हैं, इसके लिए ज्यादा संसाधन लग रहे हैं. एक रिपोर्ट मिली है कि डेमियन सैंडर्सन और माइल्स सैंडरसन नाम के दो संदिग्ध रेजिना के आर्कोला एवेन्यू क्षेत्र में हो सकते हैं.’

सीबीसी ने कहा कि रेजिना पुलिस ने कहा कि संदिग्धों को सुबह करीब 11:20 बजे देखा गया था.

वहीं, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने बड़े पैमाने पर छुरा घोंपने वाली इस घटना को ‘भयानक और दर्दनाक’ बताया है.

आरसीएमपी ने रविवार को दोपहर में बताया कि चूंकि संदिग्ध की पहुंच बड़े पैमाने पर हैं, इसलिए उन्होंने अलर्ट को मैनिटोबा और अल्बर्टा तक बढ़ाने के लिए भी कहा है.

सीटी रविवार सुबह 8:20 बजे जारी एक अलर्ट में, आरसीएमपी ने कहा कि माना जा रहा है कि दो पुरुष संदिग्ध सस्केचेवान लाइसेंस प्लेट 119 एमपीआई वाली एक काली निसान कार में थे, चूंकि संदिग्धों के पास एक गाड़ी हो सकती है, इसलिए आरसीएमपी ने पूरे प्रांत में अलर्ट बढ़ा दिया है.

ब्लैकमोर ने बताया कि फिलहाल संदिग्धों की यात्रा का स्थान और दिशा अज्ञात है. उन्होंने आगे कहा, ‘हम नहीं जानते कि उन्होंने अपनी गाड़ी बदल दी है.’

पुलिस रेजिना निवासियों से सावधानी बरतने और जगह-जगह आश्रय लेने के लिए कह रही है. आरसीएमपी ने कहा कि निवासियों को दूसरों को अपने घरों में आश्रय देने के लिए सावधानी बरतनी चाहिए और वो सुरक्षित स्थान ना छोड़ें.


यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के खेतों और शहरों में बाढ़ का पानी भरने से देश के सामने आया गंभीर खाद्य संकट


share & View comments