scorecardresearch
Thursday, 16 January, 2025
होमदेशअर्थजगतकेरल में जनवरी-जून के दौरान पर्यटन क्षेत्र में उल्लेखनीय वृद्धि हुई: रियास

केरल में जनवरी-जून के दौरान पर्यटन क्षेत्र में उल्लेखनीय वृद्धि हुई: रियास

Text Size:

कन्नूर (केरल), पांच सितंबर (भाषा) केरल के पर्यटन क्षेत्र में 2022 की पहली छमाही में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। राज्य के पर्यटन मंत्री पी ए मोहम्मद रियास ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि इस अवधि के दौरान केरल में करीब 38 लाख घरेलू पर्यटक आए।

जिला पर्यटन संवर्धन परिषद (डीटीपीसी) के माध्यम से यहां स्थापित किए गए कट्टमपल्ली कयाकिंग पर्यटन केंद्र के उद्घाटन के दौरान मंत्री ने कहा कि राज्य में 2022 की पहली छमाही में रिकॉर्ड संख्या में घरेलू पर्यटक आए, जिससे पर्यटन क्षेत्र में 72.48 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

जिला प्रशासन द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में रियास के हवाले से कहा गया कि इस अवधि में एर्नाकुलम जिले ने सबसे अधिक पर्यटकों को आकर्षित किया। इसके बाद मलप्पुरम, वायनाड, इडुक्की, पठानमथिट्टा और कासरगोड जिलों में भी घरेलू यात्रियों का रिकॉर्ड आगमन हुआ।

भाषा रिया पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments