scorecardresearch
Wednesday, 15 January, 2025
होमदेशअर्थजगतअगस्त में ओडिशा का जीएसटी संग्रह 1,019 करोड़ रुपये पर पहुंचा

अगस्त में ओडिशा का जीएसटी संग्रह 1,019 करोड़ रुपये पर पहुंचा

Text Size:

भुवनेश्वर, तीन सितंबर (भाषा) ओडिशा का माल एवं सेवा कर (जीएसटी) राजस्व संग्रह अगस्त महीने में 6.62 प्रतिशत बढ़कर 1,019.81 करोड़ रुपये रहा है।

ओडिशा सरकार के एक अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए कहा कि एक साल पहले इसी महीने में राज्य का जीएसटी संग्रह 956.47 करोड़ रुपये रहा था।

इस अधिकारी ने कहा कि चालू वित्त वर्ष में अगस्त महीने तक जीएसटी का वर्द्धमान संग्रह 29.59 प्रतिशत बढ़कर 6,267.93 करोड़ रुपये हो गया। पिछले वर्ष की समान अवधि में यह 4,836.75 करोड़ रुपये रहा था।

उन्होंने कहा कि पिछले महीने जीएसटी का सकल संग्रह 17.11 प्रतिशत बढ़कर 3,883.90 करोड़ रुपये हो गया, जबकि अगस्त, 2021 में यह 3,316.55 करोड़ रुपये था। वहीं इसी अवधि में सकल जीएसटी का वर्द्धमान संग्रह 19.96 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 20,366.77 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। पिछले साल यह आंकड़ा 16,977.92 करोड़ रुपये था।

अधिकारी ने कहा कि चालू वित्त वर्ष के दौरान (अगस्त तक) 20,269 नए करदाताओं को जीएसटी के दायरे में लाया गया है। अगस्त माह के दौरान सृजित कुल ई-वे बिल 15.81 लाख थे जो एक साल पहले 14.35 लाख रहा था।

भाषा रिया प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments