scorecardresearch
Tuesday, 14 January, 2025
होमदेशअर्थजगतजोमैटो पे, स्विगी डिनर के ‘छूट कार्यक्रम’ रेस्तरां मालिकों के हितों के खिलाफ: एनआरएआई

जोमैटो पे, स्विगी डिनर के ‘छूट कार्यक्रम’ रेस्तरां मालिकों के हितों के खिलाफ: एनआरएआई

Text Size:

नयी दिल्ली, दो सितंबर (भाषा) भारतीय राष्ट्रीय रेस्तरां संघ (एनआरएआई) ने अपने सदस्यों को जोमैटो पे, स्विगी डिनर की तरफ से दिए जाने वाले ‘छूट कार्यक्रम’ के खिलाफ एक परामर्श जारी किया है।

एनआरएआई ने कहा है कि इस तरह के छूट कार्यक्रमों की पेशकश रेस्तरां मालिकों के हितों के खिलाफ है।

परामर्श में आरोप लगाया गया है कि जोमैटो और स्विगी ‘बिचौलिये’ के रूप में रेस्तरां के बिल पर पैसा कमा रहे हैं।

उसने कहा कि जोमैटो पे और स्विगी डिनर अपने छूट कार्यक्रमों से जुड़ने पर अनिवार्य रूप से छूट की पेशकश करते हैं और हर बिल पर रेस्तरां से कमीशन शुल्क भी देते हैं।

एनआरएआई ने अपने सदस्यों को लिखा, ‘‘जोमैटो पे और स्विगी डिनर दोनों मोटे तौर पर एक ही तरह से काम करते हैं और इस कार्यक्रम से जुड़ने वाले ग्राहकों से शुल्क नहीं लेते हैं, जबकि रेस्तरां को कार्यक्रम का हिस्सा बनने के लिए अनिवार्य रूप से 15 से 40 प्रतिशत की छूट देनी होती है।’’

संघ ने कहा, ‘‘रेस्तरां को अनिवार्य रूप से जोमैटो या स्विगी से संबंधित भुगतान मंच के जरिये किये गए हर लेनदेन पर चार से 12 प्रतिशत की सीमा में कमीशन का भुगतान करना होता है जबकि प्रतिस्पर्धी भुगतान मंच एक से डेढ़ प्रतिशत का कमीशन लेते हैं।’’

एनआरएआई ने कहा, ‘‘यहां मूल प्रश्न यह है कि एक रेस्तरां को अपने ही ग्राहक को छूट देने के लिए एक बिचौलिए को कमीशन क्यों देना चाहिए?’’

एनआरआईए की तरफ से उठाये गए मामले पर जोमैटो के प्रवक्ता ने टिप्पणी नहीं की लेकिन कहा, ‘‘नयी डाइनिंग पेशकश के साथ हैदराबाद में कुछ हफ्तों में शानदार परिणाम मिले है। हमें विश्वास है कि हम उद्योग के लिए जबर्दस्त मूल्य और वृद्धि पैदा करेंगे।’’

भाषा जतिन अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments