scorecardresearch
Wednesday, 15 January, 2025
होमदेशअर्थजगतवीरसेंट की 100 मेगावॉट की सौर संपत्तियों के अधिग्रहण के लिए जैक्सन के साथ चल रही है बातचीत

वीरसेंट की 100 मेगावॉट की सौर संपत्तियों के अधिग्रहण के लिए जैक्सन के साथ चल रही है बातचीत

Text Size:

नयी दिल्ली, दो सितंबर (भाषा) वैश्विक निवेश कंपनी केकेआर समर्थित वीरसेंट रिन्यूवेबल एनर्जी ट्रस्ट की जैक्सन समूह से 100 मेगावॉट की सौर परिसंपत्तियों के अधिग्रहण के लिए बातचीत चल रही है।

इन 100 मेगावॉट की परिसंपत्तियों में उत्तर प्रदेश तथा राजस्थान में चल रही तीन सौर ऊर्जा परियोजनाएं भी शामिल हैं जिनका एनटीपीसी विद्युत व्यापार निगम लिमिटेड और उत्तर प्रदेश पॉवर कॉरपोरेशन के साथ 25 साल के लिए ऊर्जा खरीद समझौता है।

वीरसेंट ने बयान में कहा कि वह भारत में नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र का इकलौती अवसंरचना न्यास (इनविट) है। कंपनी ने इस महीने की शुरुआत में ललितपुर स्थित 12.4 मेगावॉट की परियोजना का अधिग्रहण पूरा किया है।

इसमें बताया गया कि वीरसेंट ने इससे पहले शापूरजी, फोकल सिंडिक्टम और गोदावरी पावर एंड इस्पात से भी परिसंपत्तियों का अधिग्रहण किया था। जैक्सन के अधिग्रहण के साथ उसकी कुल परिचालन सौर क्षमता बढ़कर 600 मेगावॉट हो जाएगी।

भाषा मानसी अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments