scorecardresearch
शनिवार, 5 जुलाई, 2025
होमदेशअर्थजगत2040 तक भारत का हवाई यातायात लगभग सात प्रतिशत बढ़ेगा: बोइंग

2040 तक भारत का हवाई यातायात लगभग सात प्रतिशत बढ़ेगा: बोइंग

Text Size:

नयी दिल्ली, एक सितंबर (भाषा) अमेरिकी विमान विनिर्माता कंपनी बोइंग को 2040 तक भारत का हवाई यातायात सालाना करीब सात प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद है। कंपनी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

कंपनी देश से कच्चे माल के साधन बढ़ाने पर भी विचार कर रही है।

बोइंग, नागरिक और रक्षा विमान दोनों क्षेत्रों में एक प्रमुख कंपनी है।

बोइंग के प्रबंध निदेशक (विपणन) डेविड शुल्ज ने कहा कि भारतीय विमानन क्षेत्र में तेजी से सुधार हो रहा है और यह सबसे तेजी से बढ़ते बाजारों में से एक है।

बोइंग ने बुधवार को यहां दी गई एक प्रस्तुति में कहा कि भारतीय एयरलाइंस 2040 तक 6.9 प्रतिशत की दर से बढ़ते हुए हवाई यातायात वृद्धि का नेतृत्व करेंगी। इस अवधि के लिए दक्षिण-पूर्व एशिया के बाजार की वृद्धि 5.5 प्रतिशत, चीन में 5.4 प्रतिशत, अफ्रीका में 5.4 प्रतिशत और लातिनी अमेरिका में 4.8 प्रतिशत पर आंकी गई है।

कंपनी ने कहा कि यह अनुमान 20 साल से अधिक के क्षितिज पर आधारित है और निकट अवधि में बहुत अधिक विकास होने की संभावना है।

इसके अलावा, कंपनी ने कहा कि भारतीय एयरलाइंस को पेशकश की गई सीटों के मामले में भारी वृद्धि देखने का अनुमान है।

भाषा रिया अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments