scorecardresearch
Friday, 28 November, 2025
होमखेलहैदराबाद एफसी ने डूरंड कप क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई किया, एफसी गोवा बाहर

हैदराबाद एफसी ने डूरंड कप क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई किया, एफसी गोवा बाहर

Text Size:

कोलकाता/इम्फाल, 30 अगस्त (भाषा) गत इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) चैंपियन हैदराबाद एफसी ने मंगलवार को इम्फाल में नेरोका एफसी को 3-0 से हराकर डूरंड कप फुटबॉल टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई किया।

ग्रुप सी में हैदराबाद ने एक और प्रभावशाली प्रदर्शन करते हुए तीन मैचों में तीसरी जीत दर्ज की।

हैदराबाद की टीम की ओर से उसके शीर्ष स्ट्राइकर बार्थोलोम्यू ओगबेचे (17वें और 82वें मिनट) ने खुमान लम्पक स्टेडियम में टूर्नामेंट में दूसरी बार मैच में दो गोल दागे। अब वह चार गोल के साथ टूर्नामेंट के शीर्ष गोल स्कोरर हैं।

हैदराबाद की टीम को इससे पहले आस्ट्रेलिया के जोएल चिएनीस ने बढ़त दिलाई थी।

दूसरी तरफ एफसी गोवा की युवा टीम ने सुनील छेत्री की अगुवाई वाली बेंगलुरु एफसी को ग्रुप ए के एक रोमांचक मैच में 2-2 से ड्रॉ पर रोका लेकिन इसके बावजूद वह टूर्नामेंट से बाहर हो गई।

मौजूदा चैंपियन गोवा की टीम ने दो गोल से पिछड़ने के बाद दूसरे हाफ में शानदार वापसी की। उसकी तरफ से फ्रांगकी बुआम (53वें मिनट) और लेस्ली रेबेलो (64वें मिनट) ने गोल किए।

इससे पहले बेंगलुरू एफसी की तरफ से सुनील छेत्री (24वें मिनट) और एन शिवा शक्ति (26वें मिनट) ने पहले हाफ में गोल किए थे।

गोवा की टीम ने चार अंकों के साथ डूरंड कप में अपने अभियान का समापन किया जबकि बेंगलुरू के तीन मैचों में सात अंक हैं।

बेंगलुरू एफसी दो सितंबर को मोहम्मडन स्पोर्टिंग का सामना करेगा जिससे ग्रुप ए के विजेता का फैसला भी होगा।

भाषा सुधीर

सुधीर

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments