scorecardresearch
Saturday, 29 November, 2025
होमखेलशरत कमल विश्व चैंपियनशिप से हटे, साथियान करेंगे अगुवाई

शरत कमल विश्व चैंपियनशिप से हटे, साथियान करेंगे अगुवाई

Text Size:

नयी दिल्ली, 30 अगस्त (भाषा) राष्ट्रमंडल खेलों में तीन स्वर्ण पदक जीतने वाले भारत के अनुभवी खिलाड़ी शरत कमल निजी कारणों से अगले महीने चीन में होने वाली विश्व टेबल टेनिस चैंपियनशिप से हट गए हैं।

यह प्रतियोगिता 30 सितंबर से नौ अक्टूबर तक चेंगदू में खेली जाएगी।

चालीस वर्षीय शरत ने राष्ट्रमंडल खेलों में पुरुष एकल, मिश्रित युगल और टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीते थे।

भारत के शीर्ष रैंकिंग के खिलाड़ी और विश्व में से 37वें नंबर पर काबिज जी साथियान पुरुष वर्ग में जबकि विश्व में 44वें नंबर की मनिका बत्रा महिला वर्ग में भारतीय टीम की अगुवाई करेंगे।

मनिका राष्ट्रमंडल खेलों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई थी और वह विश्व चैंपियनशिप में सुधार करने की कोशिश करेगी।

भारतीय टीम के 25 सितंबर को चीन रवाना होने की संभावना है।

भारतीय टीम इस प्रकार है:

पुरुष: जी साथियान, सानिल शेट्टी, हरमीत देसाई, मानुष शाह और मानव ठक्कर।

महिला: मनिका बत्रा, श्रीजा अकुला, रीथ ऋषि, दीया चितले और स्वास्तिका घोष।

कोच: एस रमन और अनिंदिता चक्रवर्ती/क्रिस एड्रियन फ़िफ़र (निजी कोच)। मालिशिया: हरमीत कौर।

भाषा

पंत सुधीर

सुधीर

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments