scorecardresearch
Tuesday, 22 July, 2025
होमदेश30 अगस्त : दिल्ली के तख्त के लिए औरंगजेब ने अपने भाई दारा शिकोह की जान ली

30 अगस्त : दिल्ली के तख्त के लिए औरंगजेब ने अपने भाई दारा शिकोह की जान ली

Text Size:

नयी दिल्ली, 30 अगस्त (भाषा) इतिहास में 30 अगस्त की तारीख तख्त-ओ-ताज के लिए एक भाई द्वारा दूसरे भाई की हत्या की एक दुखद घटना के साथ दर्ज है। दरअसल शाहजहां के छोटे पुत्र औरंगजेब ने अपने ही बड़े भाई दारा शिकोह की 1659 में 30 अगस्त के दिन हत्या करा दी थी। औरंगजेब ने मुगल सल्तनत पर काबिज होने के लिए अपने भाई को रास्ते से हटा दिया।

दारा शिकोह को 1633 में शाहजहां ने अपना उत्तराधिकारी बनाया था । यह बात शाहजहां के अन्य बेटों से बर्दाश्त नहीं हुई। लिहाजा शाहजहां के बीमार पड़ने पर औरंगजेब ने दिल्ली में दारा की हत्या करा दी।

देश-दुनिया के इतिहास में 30 अगस्त की तारीख पर दर्ज कुछ अन्य महत्वपूर्ण घटनाओ का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है:-

1659 : औरंगजेब ने दिल्ली के तख्त के लिए अपने भाई दारा शिकोह की जान ली।

1888 : भारत की आज़ादी के लिए फांसी के फंदे पर झूलने वाले अमर शहीदों में से एक कनाईलाल दत्त का जन्म।

1928 : ‘द इंडिपेंडेंस ऑफ़ इंडिया लीग’ की भारत में स्थापना।

1951 फिलिपीन और अमेरिका ने एक रक्षा संधि पर हस्ताक्षर किये।

1984 : अंतरिक्ष यान ‘डिस्कवरी’ ने पहली बार उड़ान भरी।

1991 : अजरबैजान ने सोवियत संघ से स्वतंत्रता की घोषणा की।

2003 : रूसी पनडुब्बी बेरेंट्स सागर में डूबी, नौ मरे।

2007 : जर्मनी के दो वैज्ञानिकों गुंटर निमित्ज और आल्फ़ोंस स्टालहोफ़ेन ने अल्बर्ट आइंसटीन के सापेक्षता के सिद्धान्त को ग़लत ठहराने का दावा किया।

2009: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने चंद्रयान प्रथम अभियान औपचारिक रूप से समाप्त किया।

2018 : भारतीय हॉकी टीम जकार्ता एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक की दौड़ से बाहर हुई।

भाषा एकता एकता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments