scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमदेशअमेरिका के ह्यूस्टन में बंदूकधारी ने बिल्डिंग में लगाई आग, 4 की मौत और 2 घायल

अमेरिका के ह्यूस्टन में बंदूकधारी ने बिल्डिंग में लगाई आग, 4 की मौत और 2 घायल

पुलिस के मुताबिक पीड़ितों में सारे पुरुष हैं जिनकी उम्र 40 से 60 साल के बीच है. संदिग्ध ने दुर्भाग्य से मकान को आग लगा दी.

Text Size:

ह्यूस्टनः अमेरिका के ह्यूस्टन में एक व्यक्ति द्वारा मकान को आग लगाने और इसके बाद भाग रहे लोगों पर गोलियां बरसाने की वजह से कम से कम चार की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए.

पुलिस के मुताबिक पीड़ितों में सारे पुरुष हैं जिनकी उम्र 40 से 60 साल के बीच है. संदिग्ध ने दुर्भाग्य से मकान को आग लगा दी. इसके बाद जो लोग मकान के अंदर से लोगों के बाहर निकलने का इंतजार करता रहा ताकि वह उन पर गोलियां चला सके.’

अधिकारियों ने बताया कि जब फायर डिपार्टमेंट के लोग वहां पहुंचे तो बंदूकधारी आदमी की वजह से उन्हें पीछे हटना पड़ा. उन्होंने कहा कि यह तो नहीं पता कि वह उन पर गोलियां चला रहा था या नहीं लेकिन उन्हें कवर जरूर लेना पड़ा.

अधिकारियों ने कहा कि संदिग्ध चालीस साल का एक आदमी था जिसने कि पूरी तरह से काले कपड़े पहन रखे थे.

बता दें कि पिछले हफ्ते यूएस के मैरीलैंड में एख टारगेटेड शूटिंग के दौरान एक आदमी की मौत हो गई थी और 6 अन्य लोग घायल हो गए थे.

चश्मदीदों का कहना है कि संदिग्ध एक 4 दरवाजों वाले सिल्वर रंग के लेक्सस सिडान में आया था.


यह भी पढ़ेंः सुपरटेक टॉवर्स के विध्वंस को देखने वालों ने कहा- भ्रष्ट अधिकारियों को सिखाएगा सबक


 

share & View comments