नई दिल्ली: एडिटर्स गिल्ड ने बुधवार को पत्रकार से राजनेता बने एम.जे. अकबर की सदस्यता निलंबित कर दी. अकबर पर कई महिला पत्रकारों ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं.
साथ ही गिल्ड ने टाइम्स ऑफ इंडिया के गौतम अधिकारी को भी पत्र लिखकर उनपर लगे आरोपों पर उनकी प्रतिक्रिया लेंगे.
गिल्ड ने एक बयान में कहा, ‘सदस्यों के बहुमत ने सुझाया कि अकबर की सदस्यता निलंबित की जाए. बहुमत का विचार यह है कि अकबर की सदस्यता तब तक के लिए निलंबित कर दी जाए, जबतक कि उनकी तरफ से अदालत में दाखिल मामला निष्कर्ष पर न पहुंच जाए.’
गिल्ड ने तहलका के पूर्व प्रधान संपादक तरुण तेजपाल की सदस्यता भी निलंबित कर दी. तेजपाल अपनी एक कनिष्ठ सहयोगी के साथ 2013 में गोवा में दुष्कर्म करने के आरोपी हैं.
Editors Guild of India has issued a statement. You may also read it here – https://t.co/xrPM0vb2jK pic.twitter.com/UCSktHNKgY
— Editors Guild of India (@IndEditorsGuild) December 12, 2018
कई पूर्व महिला सहयोगियों द्वारा यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए जाने के बाद अकबर ने अक्टूबर में विदेश राज्य मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था. पहला आरोप पत्रकार प्रिया रमानी ने लगाया था, जिनके खिलाफ अकबर ने अदालत में मानहानि का एक मामला दाखिल किया है.
अकबर पर अमेरिका स्थित पत्रकार पल्लवी गोगोई ने भी दुष्कर्म का आरोप लगाया है.