scorecardresearch
Sunday, 20 July, 2025
होमदेशजम्मू-कश्मीर के कठुआ में पेड़ से लटका मिला भाजपा नेता का शव

जम्मू-कश्मीर के कठुआ में पेड़ से लटका मिला भाजपा नेता का शव

Text Size:

जम्मू, 23 अगस्त (भाषा) जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक नेता का शव रहस्यमय परिस्थितियों में पेड़ से लटका पाया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि हीरानगर कस्बे में एक ग्रामीण ने सुबह उनके घर से कुछ दूरी पर सोम राज का शव पेड़ से लटका देखा और तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी।

अधिकारियों ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि शव पर खून के निशान थे।

सूत्रों ने बताया कि राज पिछले तीन दिनों से लापता थे। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हालांकि, राज के परिवार ने आरोप लगाया है कि उनकी हत्या की गई है। उन्होंने सरकार से उन्हें न्याय दिलाने की मांग की है। वहीं, राज के घर पहुंचे भाजपा के कई नेताओं ने उनकी मौत के मामले की जांच की मांग की है।

भाषा फाल्गुनी दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments