scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमराजनीतिगुलाम नबी के बाद अब आनंद शर्मा ने हिमाचल प्रदेश कांग्रेस संचालन समिति के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया

गुलाम नबी के बाद अब आनंद शर्मा ने हिमाचल प्रदेश कांग्रेस संचालन समिति के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया

शर्मा का इस्तीफा कांग्रेस के G23 समूह के एक अन्य नेता गुलाम नबी आजाद द्वारा हाल ही में जम्मू और कश्मीर में अभियान समिति के अध्यक्ष के रूप में इस्तीफा देने के बाद आया है.

Text Size:

नई दिल्ली: रविवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की संचालन समिति के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने कांग्रेस पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर इस्तीफा सौंपा है.

खबरों के अनुसार, हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले सोनिया गांधी को लिखे एक पत्र में शर्मा ने कहा कि वो चुनाव संबंधी पार्टी के फैसलों से वंचित महसूस करते हैं और वो अपने स्वाभिमान से कोई समझौता नहीं कर सकते हैं. हालांकि, उन्होंने आश्वासन दिया है कि वे कांग्रेस उम्मीदवारों के लिए प्रचार में शामिल होंगे.

पत्र के जरिए शर्मा ने कांग्रेस अध्यक्ष को बताया है कि उनके स्वाभिमान को ठेस पहुंची है क्योंकि उन्हें पार्टी की किसी भी बैठक में सलाह या आमंत्रित नहीं किया जाता है.

शर्मा ने कांग्रेस अध्यक्ष को पत्र में लिखा कि चुनाव के लिए परामर्श प्रक्रिया में उनकी नजरअंदाजी की गई है.

गौरतलब है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा में कांग्रेस के उपनेता को 26 अप्रैल को हिमाचल प्रदेश में पार्टी की ‘संचालन समिति’ का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था. शर्मा का नाम हिमाचल प्रदेश में कद्दावर नेताओं में लिया जाता है.

बता दें कि शर्मा का इस्तीफा कांग्रेस के G23 समूह के एक अन्य नेता गुलाम नबी आजाद द्वारा हाल ही में जम्मू और कश्मीर में अभियान समिति के अध्यक्ष के रूप में इस्तीफा देने के बाद आया है. आजाद और शर्मा दोनों G23 समूह के प्रमुख नेता हैं जो पार्टी नेतृत्व और पार्टी में रिफॉर्म की बात करते रहे हैं.

कुछ दिन पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने जम्मू-कश्मीर में पार्टी की प्रचार समिति के अध्यक्ष के तौर पर नियुक्ति के कुछ समय बाद ही पद से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने पार्टी की जम्मू-कश्मीर राजनीतिक मामलों की समिति से भी इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने डिमोशन का आरोप लगाते हुए अपना इस्तीफा दिया था.

शर्मा ने पहली बार 1982 में विधानसभा चुनाव लड़ा था. 1984 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने उन्हें राज्यसभा का टिकट दिया था. वो तब से राज्यसभा सदस्य हैं और पार्टी में कई प्रमुख पदों पर भी रह चुके हैं.


यह भी पढ़ें : नए ‘जीजा-साला राज’ का उदय? तेज प्रताप के साथ बैठकों में उनके जीजा की मौजूदगी पर BJP ने साधा निशाना


share & View comments