नई दिल्ली: सीबीआई द्वारा दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ जारी किए गए लुक आउट सर्कुलर को लेकर सिसोदिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर रविवार को निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में लोग भाजपा को ‘लुक आउट सर्कुलर’ देंगे.
समाचार एजेंसी एएनआई को उन्होंने कहा, ‘ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि प्रधानमंत्री ये सोचते हैं कि आज किस पर सीबीआई लुक आउट सर्कुलर जारी किए जाए.’
2024 के लोकसभा चुनाव की तरफ इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि लोग अब भाजपा को ‘लुक आउट सर्कुलर’ देंगे.
उन्होंने कहा, ‘पीएम महंगाई और बेरोजगारी के बारे में नहीं सोचते. इन्हें देश को नंबर वन बनाने पर काम करना चाहिए लेकिन ये केजरीवाल और मनीष सिसोदिया को नंबर जीरो बनाने के बारे में सोच रहे हैं. अबकी बार देश की जनता इन्हें 2024 में लुक आउट नोटिस भेजेगी.’
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट कर कहा, ‘ऐसे समय जब आम इंसान महंगाई से जूझ रहा है, करोड़ों की संख्या में युवा बेरोज़गार हैं, केंद्र सरकार को सभी राज्य सरकारों के साथ मिलकर बेरोज़गारी और महंगाई से लड़ना चाहिए. उसकी बजाय ये पूरे देश से लड़ रहे हैं. रोज़ सुबह उठकर सीबीआई-ईडी का खेल शुरू कर देते हैं. ऐसे देश कैसे तरक्की करेगा?’
ऐसे समय जब आम इंसान महंगाई से जूझ रहा है, करोड़ों की संख्या में युवा बेरोज़गार हैं, केंद्र सरकार को सभी राज्य सरकारों के साथ मिलकर बेरोज़गारी और महंगाई से लड़ना चाहिए।उसकी बजाय ये पूरे देश से लड़ रहे हैं। रोज़ सुबह उठकर CBI ED का खेल शुरू कर देते हैं। ऐसे देश कैसे तरक़्क़ी करेगा?
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 21, 2022
बता दें कि रविवार सुबह ट्वीट कर मनीष सिसोदिया ने ये बताया कि उनके खिलाफ सीबीआई ने लुक आउट सर्कुलर जारी किया है. सिसोदिया के खिलाफ दिल्ली की आबकारी नीति में कथित घोटाले को लेकर सीबीआई कार्रवाई कर रही है. शुक्रवार को उनके घर पर जांच एजेंसी ने रेड भी की थी.
सिसोदिया ने कहा, ‘आपकी सारी रेड फैल हो गयी, कुछ नहीं मिला, एक पैसे की हेरा फेरी नहीं मिली, अब आपने लुक आउट नोटिस जारी किया है कि मनीष सिसोदिया मिल नहीं रहा. ये क्या नौटंकी है मोदी जी? मैं खुलेआम दिल्ली में घूम रहा हूं, बताइए कहां आना है? आपको मैं मिल नहीं रहा?’
बता दें कि मनीष सिसोदिया ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफी पुराना एक वीडियो जारी किया जिसमें वे सीबीआई के दुरुपयोग को लेकर बात कर रहे हैं. ये वीडियो उनके प्रधानमंत्री बनने से पहले का है.
यह भी पढ़ें: ‘मैं खुलेआम दिल्ली में घूम रहा हूं, बताइए कहां आना है? सिसोदिया के खिलाफ CBI ने जारी किया लुक आउट नोटिस