scorecardresearch
शुक्रवार, 4 जुलाई, 2025
होमदेशअर्थजगतपीएम गतिशक्ति मास्टर प्लान से भविष्य के ढांचागत विकास में मदद मिलेगी: गोयल

पीएम गतिशक्ति मास्टर प्लान से भविष्य के ढांचागत विकास में मदद मिलेगी: गोयल

Text Size:

गांधीनगर, 20 अगस्त (भाषा) केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री गतिशक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान से करदाताओं के पैसे की बचत होने के साथ भारत को लागत कम करने में मदद मिलेगी और प्रतिस्पर्धी कीमतें देने की क्षमता भी बढ़ेगी।

गोयल ने बताया कि इस मास्टर प्लान के तहत भारत में वन, वन्यजीव अभयारण्य, राजमार्ग और रेलवे अवसंरचना, ऊर्जा संयंत्र तथा औद्योगिक क्षेत्रों के लिए 1,000 भूस्थानिक नक्शे तैयार किए गए हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘राज्यों के नक्शों को भी उनसे जोड़ा जा रहा है और हाल की गणना के मुताबिक करीब 450 अवसंरचना आंकड़ों का नक्शा तैयार हो चुका है।’’

गोयल ने नेशनल इंडस्ट्रियल कॉरिडोर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन और धोलेरा इंडस्ट्रियल सिटी डेवलपमेंट की तरफ से आयोजित गोलमेज सम्मेलन में कहा, ‘‘ये सारे नक्शे आपस में जुड़े होंगे जिसकी वजह से भविष्य की अवसंरचना सुनियोजित तरीके से विकसित की जा सकेगी।’’

उन्होंने इसका व्यावहारिक उपयोग बताते हुए कहा कि गतिशक्ति नेशनल मास्टर प्लान न केवल किसी जगह पर एक ओवरब्रिज बनाने की योजना बनाने में मदद करेगा बल्कि रास्ते में जंगल या वन्यजीव अभयारण्य आने पर मार्ग में संशोधन का भी सुझाव देगा।

भाषा मानसी प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments