scorecardresearch
Thursday, 21 November, 2024
होमदेशहिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के कारण कांगड़ा का चक्की ब्रिज टूटा, लोगों के घरों में घुसा पानी

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के कारण कांगड़ा का चक्की ब्रिज टूटा, लोगों के घरों में घुसा पानी

सुबह मंडी जिले में अचानक भारी बारिश के कारण लोगों के घरों और दुकानों में पानी घुस गया जिससे लोग घरों में फंस गए और सड़कों पर खड़ी गाड़ियां को नुकसान पहुंचा.

Text Size:

कांगड़ाः हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में चक्की ब्रिज शनिवार को भारी बारिश के कारण टूट गया. अतिरिक्त जिलाधिकारी ने इस बात की जानकारी दी.

इसके अलावा सुबह मंडी जिले में अचानक भारी बारिश के कारण लोगों के घरों और दुकानों में पानी घुस गया जिससे लोग घरों में फंस गए और सड़कों पर खड़ी गाड़ियां को नुकसान पहुंचा.

इस घटना की वजह से बाल्ह, थुआंग, मंडी और लैमच्च जिले प्रभावित हुए हैं. हिमाचल प्रदेश राज्य इमरजेंसी रिस्पॉन्स सपोर्ट सिस्टम द्वारा जारी बयान में इस बात की जानकारी दी गई.

मंडी में पिछले दो दिनों से हो रही लगातार बारिश की वजह से और अगले 24 घंटों में भारी बारिश के मौसम विभाग के अनुमान के बाद कॉलेज और आईटीआई संस्थान को छोड़कर सारे सरकारी और प्राइवेट शिक्षण संस्थान 20 अगस्त को बंद रहेंगे. शुक्रवार को जारी एक आदेश में जिलाधिकारी अरिंदम चौधरी ने इस बात की जानकारी दी.

इस बीच शुक्रवार को मंडी में बादल फटने और भूस्खलन की भी जानकारी मिली थी. भारतीय मौसम विज्ञान के अनुसार हिमाचल के कांगड़ा, चंबा, बिलासपुर, सिरमौर और मंडी जिलों में आज भारी बारिश हो सकती है.

हिमाचल प्रदेश के आपदा प्रबंधन विभाग ने 25 अगस्त तक होने वाली भारी बारिश के अनुमान के चलते भूस्खलन को लेकर एक चेतावनी जारी की है.


यह भी पढ़ेंः भारत को 7 चोरी की कलाकृतियां लौटाएगा स्कॉटलैंड म्यूजियम,किया समझौते पर हस्ताक्षर


 

share & View comments