नयी दिल्ली, 17 अगस्त (भाषा) शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला बुधवार को भी जारी रहा। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स लगातार चार कारोबारी सत्रों में लाभ में रहा है। इससे निवेशकों की पूंजी 7.41 लाख करोड़ रुपये से अधिक बढ़ी है।
इसी के साथ लगभग चार महीने बाद सेंसेक्स 60,000 अंक के स्तर के पार कर गया। पिछले चार कारोबारी सत्रों में इसमें 1,442.84 अंक या 2.45 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
तेजी के सिलसिले के बीच बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 7,41,534.44 करोड़ रुपये बढ़कर 2,79,85,821.38 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
कोटक सिक्योरिटीज लिमिटेड के इक्विटी शोध प्रमुख श्रीकांत चौहान ने कहा, ‘‘इस महीने में मुद्रास्फीति के कम होने और विदेशी निवेशकों की भारी लिवाली से सेंसेक्स 60,000 अंक के मनोवैज्ञानिक आंकड़े के पार पहुंच गया है।’’
भाषा जतिन अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.