नई दिल्ली: नवजोत सिंह सिद्धू की अलवर में हुई रैली का एक वीडियो छेड़छाड़ कर धड़ल्ले से शेयर किया जा रहा है जो दावा करता है कि इस रैली में ‘पाकिस्तान’ ज़िंदाबाद के नारे लगे थे.
असली विडियो देखने से पता चलता है कि लोग शनिवार को हुई इस रैली में ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ के नारे लगा रहे थे, न कि ‘पाकिस्तान ज़िंदाबाद’ के.
क्रिकेटर से राजनेता बने नवजोत हाल ही में अपनी पाकिस्तान यात्राओं की वजह से कई विवादों में फंस गए.
रविवार को ही ज़ी न्यूज़ ने इस फ़र्ज़ी वीडियो को अपने आधिकारिक हैंडल से ट्वीट किया, जिसे सोमवार तक हटा भी लिया गया, लेकिन तब तक इसे 239 रीट्वीट प्राप्त हो चुके थे.
असली वीडियो अलवर जिले में हुई सिद्धू की एक रैली का है जिसमें वे प्रधानमंत्री की नक़ल उतारते हुए ‘मित्रों’ और ‘भाइयों-बहनों’ कहते हुए नज़र आ रहे हैं.
ज़ी न्यूज़ ने इस फ़र्ज़ी वीडियो को ट्वीट किया और कहा, ‘देखिये- आश्चर्यजनक! पाकिस्तान समर्थकों ने नवजोत सिंह सिद्धू की रैली में ‘पाकिस्तान ज़िंदाबाद’ के नारे लगाए.’
लेकिन इस झूठी खबर के डिलीट होने से पहले ये दूर-दूर तक फैल चुकी थी. कई ‘राष्ट्रवादी’ ट्विटर चैनलों ने इसे शेयर किया. लोगों के साथ-साथ कई भारतीय व पाकिस्तानी समाचार पोर्टल जैसे रिपब्लिक टीवी, दुनिया न्यूज़ और टाइम्स ऑफ़ इस्लामाबाद ने भी इसी दावे के साथ इस खबर को चलाया.
पहली बार नहीं
शो के एंकरों ने दावा किया कि सिद्धू की अलवर रैली में नारेबाजी करने वाले लोग ‘टुकड़े-टुकड़े गैंग’ के सदस्य हैं. आपको बता दें कि टुकड़े-टुकड़े गैंग वाक्यांश का इस्तेमाल 2016 में हुए जेएनयू विवाद के बाद से प्रचलित हुआ.
उस समय भी, ज़ी न्यूज़ के साथ-साथ कई न्यूज़ चैनलों को जाली वीडियो पर आधारित अपने शो चलाने के लिए भारी आलोचना का सामना करना पड़ा था.
कांग्रेस ने काटा वीडियो
अपनी पार्टी के साथी सिद्धू का बचाव करने उतरे कांग्रेस के समर्थकों ने भी वीडियो का कटा हुआ अंश ही पेश किया. कांग्रेस पार्टी के कम्युनिकेशन इंचार्ज, रणदीप सिंह सुरजेवाला ने दावा किया कि न्यूज़ चैनल गलत सूचना प्रसारित कर रहे थे, लेकिन इस बात को साबित करने के लिए उन्होंने वीडियो में से ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ वाला अंश ही हटा दिया.
Bhakt Channels have taken over prime positions in the Dirty Tricks Department of the BJP.
First ’Fake News Factory’ of @republic & @timesnow spread Falsehood,now @ZeeNews has tweeted an absolutely doctored video of @sherryontopp!
Sharing with you Original Video-
Sat Sri Akal! pic.twitter.com/f8BLNNHrZv— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) December 3, 2018
कांग्रेस समर्थक रचित सेठ और गौरव पंधी ने भी सुरजेवाला की भांति वीडियो को शेयर किया.
Shame on @ZeeNews for showing doctored video of @sherryontopp Navjot Singh Sidhu's rally. They cleverly inserted an audio of 'Pakistan Zindabad' into his Alwar rally vid, while on the original vid there is no such thing and you can clearly hear people chanting "Jo Bole So Nihal' pic.twitter.com/Gq8xagoLYe
— Gaurav Pandhi (@GauravPandhi) December 3, 2018
.@ZeeNews is playing a FAKE Video of @sherryontopp 's where they are saying that people were raising pro Pak Slogans.
It is a disgustingly doctored video.
The original Video is here.
Bhakt Channels = Dirty Tricks Department of Modi + Amit Shah ! pic.twitter.com/UPaI0o1Gec
— रचित सेठ (@rachitseth) December 3, 2018
एस एम Hoaxslayer के सहयोग के साथ.