नयी दिल्ली, 17 अगस्त (भाषा) राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) ने विद्यार्थियों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए वर्तना फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड के साथ साझेदारी की है।
इस साझेदारी का मुख्य उद्देश्य कौशल ऋण पहल को बढ़ावा देना और कम आय वाली आबादी के लिए शिक्षा पर आने वाले खर्च की खाई को कम करना है ताकि छात्र अपनी पसंद का पाठ्यक्रम चुन सकें।
एनएसडीसी के मुख्य परिचालन अधिकारी वेद मणि तिवारी ने कहा, ‘‘हमने लाखों वंचित छात्रों को तकनीकी और व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए वर्तना के साथ भागीदारी की है।’’
वहीं, वर्तना के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी स्टीव हार्डग्रेव ने कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि छात्रों को प्रशिक्षण से अपने करियर और आजीविका में आगे बढ़ने में मदद मिलेगी।’’
भाषा जतिन अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.