नयी दिल्ली, 16 अगस्त (भाषा) इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण सेवा कंपनी सिरमा एसजीएस टेक्नोलॉजी के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को निर्गम के दूसरे दिन मंगलवार को 92 प्रतिशत अभिदान मिला है।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के आंकड़ों के मुताबिक, आईपीओ के तहत 2,85,63,816 शेयरों की पेशकश पर 2,62,69,148 शेयरों के लिए बोलियां मिली हैं।
खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) की श्रेणी में आरक्षित हिस्से को 1.56 गुना अभिदान मिला और गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी को 74 प्रतिशत अभिदान मिला।
आईपीओ के तहत 766 करोड़ रुपये तक के नए शेयर जारी किए गए हैं और 33,69,360 इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) लाई गई है। निर्गम के लिए मूल्य दायरा 209-220 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।
सिरमा एसजीएस टेक्नोलॉजी ने बृहस्पतिवार को एंकर निवेशकों से 252 करोड़ रुपये जुटाए थे
आईपीओ से प्राप्त राशि का उपयोग विनिर्माण, अनुसंधान एवं विकास सुविधाओं, दीर्घकालिक कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं और सामान्य कंपनी कामकाज के लिए किया जाएगा।
भाषा रिया अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.