scorecardresearch
Monday, 18 November, 2024
होमदेशअर्थजगतविदेशी निवेशकों की पहली पसंद बन रहा है हरियाणा: खट्टर

विदेशी निवेशकों की पहली पसंद बन रहा है हरियाणा: खट्टर

Text Size:

गुरुग्राम, 16 अगस्त (भाषा) हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मंगलवार को कहा कि नया कारोबार शुरू करने के इच्छुक विदेशी निवेशकों के लिए हरियाणा पहली पसंद बनता जा रहा है।

उन्होंने कहा कि विस्तार योजनाओं वाली बहुराष्ट्रीय कंपनियां भी हरियाणा को सर्वाधिक तरजीह दे रही हैं।

खट्टर ने यहां एक वाणिज्यिक केंद्र के शिलान्यास समारोह में कहा कि नई तकनीक और डिजिटल इंटरफेस से युवा उद्यमियों के लिए पर्याप्त अवसर खुल रहे हैं। इसके चलते राज्य का समावेशी विकास हो रहा है।

इंगका सेंटर द्वारा व्यापार, बैठकों और खरीदारी के लिए एक नया केंद्र बनाया जा रहा है। इंगका सेंटर, इंगका समूह का हिस्सा है, जो स्वीडन की फर्नीचर कंपनी आइकिया के खुदरा व्यापार का संचालन करता है।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments