scorecardresearch
Monday, 18 November, 2024
होमदेशअर्थजगतबजाज इलेक्ट्रिकल्स के एमडी, सीईओ बने अनुज पोद्दार

बजाज इलेक्ट्रिकल्स के एमडी, सीईओ बने अनुज पोद्दार

Text Size:

नयी दिल्ली, 16 अगस्त (भाषा) टिकाऊ उपभोक्ता सामान कंपनी बजाज इलेक्ट्रिकल्स ने अपने कार्यकारी निदेशक अनुज पोद्दार को प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) के पद पर नियुक्त करने की मंगलवार को घोषणा की।

बजाज इलेक्ट्रिकल्स ने एक बयान में इस नियुक्ति की जानकारी दी। उसने कहा कि कंपनी ने चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक के पद को अलग-अलग कर दिया है। उसके संरक्षक शेखर बजाज कंपनी के कार्यकारी चेयरमैन पद पर बने रहेंगे।

कंपनी ने कहा, ‘‘चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक के पदों को अलग करने का फैसला कंपनी प्रबंधन को पेशेवर बनाने की कड़ी में उठाया गया कदम है। यह कामकाज के संचालन के सशक्त मानकों के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है।’

पोद्दार ने अपनी नियुक्ति पर कहा, ‘‘हम बजाज इलेक्ट्रिकल्स को अपनी श्रेणी का सर्वश्रेष्ठ संगठन बनाने के लिए कृतसंकल्प हैं ताकि हम बेहतर प्रदर्शन और मूल्य सृजन कर सकें।’’

बजाज समूह की कंपनी बजाज इलेक्ट्रिकल्स का वित्त वर्ष 2021-21 में कारोबार 4,813 करोड़ रुपये रहा था।

भाषा प्रेम

प्रेम अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments