scorecardresearch
Monday, 14 October, 2024
होमखेलहितों का संभावित टकराव: इंदिरा नूयी ने खुद को मीडिया अधिकार प्रक्रिया से अलग किया

हितों का संभावित टकराव: इंदिरा नूयी ने खुद को मीडिया अधिकार प्रक्रिया से अलग किया

Text Size:

नयी दिल्ली, 15 अगस्त (भाषा) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के निदेशक मंडल में शामिल एकमात्र महिला प्रतिनिधि इंदिरा नूयी ने आगामी मीडिया अधिकार प्रक्रिया से खुद को अलग करने का फैसला किया है क्योंकि वह डिजिटल अधिकार के संभावित बोलीदाता अमेजॉन के बोर्ड की सदस्य भी हैं।

भारतीय उपमहाद्वीप के लिए आईसीसी के टीवी और डिजिटल अधिकार 22 अगस्त को सीलबंद निविदाओं के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।

अगर बोली दाता समान राशि की बोली लगाते हैं तो विजेता का फैसला करने के लिए यह ई-नीलामी की जाएगी।

संभावित बोलीदाताओं में स्टार, वायकॉम18, सोनी और अमेजॉन शामिल हैं।

पेप्सिको की पूर्व सीईओ नूयी आईसीसी की पहली स्वतंत्र निदेशक हैं और उन्होंने हितों के संभावित टकराव के आरोपों से बचने के लिए इस प्रक्रिया से खुद को अलग रखने का फैसला किया है।

इस प्रक्रिया में नूयी की स्थिति के बारे में पूछे जाने पर आईसीसी के एक प्रवक्ता ने पीटीआई से कहा, ‘‘इंद्रा नूयी की अमेजॉन बोर्ड में नियुक्ति के बारे में आईसीसी को तब बताया गया जब उन्होंने यह पद संभाला था। इसलिए उन्होंने आईटीटी (निविदा के लिए आमंत्रण) प्रक्रिया पर आईसीसी बोर्ड की किसी भी चर्चा से खुद को अलग कर लिया है।’’

भाषा पंत

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments