नयी दिल्ली, 15 अगस्त (भाषा) बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (इरडा) ने बीमा परिवेश के विभिन्न क्षेत्रों के लिए प्रौद्योगिकी से लैस नवोन्मेषी समाधान विकसित करने के लिए कंपनियों को आमंत्रित किया है।
इरडा ने ये आवेदन पहले हैकाथन ‘बीमा मंथन 2022’ के लिए आमंत्रित किए हैं जिसकी थीम ‘बीमा में नवोन्मेष’ है।
बीमा नियामक ने एक बयान में कहा, ‘‘हैकाथन के तहत बीमा को प्रत्येक व्यक्ति के लिए सुगम और त्वरित बनाने की खातिर समाधान विकसित करने के लिए और उनकी पहचान करने के लिए प्रतिभागियों से आवेदन मांगे गए हैं।’’ नियामक ने कहा कि ये समाधान प्रौद्योगिकी से लैस और नीतिधारकों के हितों की रक्षा करने के लिए होने चाहिए।
भाषा
मानसी
मानसी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.