नयी दिल्ली, 12 अगस्त (भाषा) बाजार नियामक सेबी ने शुक्रवार को कहा कि वह गोल्डन लाइफ एग्रो इंडिया लिमिटेड से निवेशकों के पैसे की वसूली के लिए उसकी दो संपत्तियों की आठ सितंबर को नीलामी करेगा।
भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने एक नोटिस में कहा कि नीलामी के लिए रखी गई ये दोनों संपत्तियां पश्चिम बंगाल में स्थित हैं। इनमें से एक भूखंड है जबकि दूसरी संपत्ति एक दोमंजिली इमारत है।
सेबी ने इन संपत्तियों के लिए सम्मिलित आरक्षित मूल्य आठ करोड़ रुपये रखा है। इनकी बिक्री के लिए आठ सितंबर को ऑनलाइन बोलियां लगाई जा सकेंगी।
इसके पहले भी सेबी गोल्डन लाइफ एग्रो की कुछ संपत्तियों की नीलामी कर चुका है। इस कंपनी ने निजी आवंटन के जरिये गैर-परिवर्तनीय ऋणपत्र जारी कर 24,915 निवेशकों से करीब 11.3 करोड़ रुपये जुटाए थे।
कंपनी पर निर्धारित मानकों का पालन किए बगैर निवेशकों से धन जुटाने का आरोप है। सेबी ने जून 2015 में कंपनी और उसके निदेशकों को निवेशकों से ली गई रकम ब्याज के साथ लौटाने का निर्देश दिया था।
भाषा प्रेम प्रेम रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.