नयी दिल्ली, 12 अगस्त (भाषा) बालाजी स्पेशियलिटी कैमिकल्स ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिए कोष जुटाने के लिए बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास दस्तावेज जमा करवाए हैं।
मसौदा दस्तावेजों के मुताबिक आईपीओ के तहत 250 करोड़ रुपये तक के नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा प्रवर्तक और प्रर्वतक समूह संस्थान 2,60,00,000 इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) करेंगे।
निर्गम से जुटाई जाने वाली राशि में से 68 करोड़ रुपये का उपयोग कर्ज चुकाने के लिए किया जाएगा और 119.5 करोड़ रुपये कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।
कंपनी 50 करोड़ रुपये के आईपीओ पूर्व निर्गम पर भी विचार कर सकती है। ऐसी स्थिति में नए निर्गम का आकार घटा दिया जाएगा।
भाषा
मानसी
मानसी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.